Wednesday, 21 February 2018

वक़्त .....

वक़्त  है सिमटने का 
अपनी दायरों में लौटने का 
कुछ  ख़्वाबों के रतजगों को 
नींद में सुलाने का 

न राह है चाहने का 
न परस्तिश की है वजह 
है वक़्त आरज़ूओं को 
बेवजह मानने का 

कि आसमाँ सा सूना 
है ज़हन का समंदर 
न कश्ती है ना है तूफाँ 
है वक़्त डूबने का 

कह दे कोई किसी से 
कैसे है वक़्त कटता 
कटती  है ज़िन्दगानी 
इस  घोर कश्मक़श में 

था वक़्त का इरादा 
कि वक़्त से लड़ें हम 
अब वक़्त आ चला है 
अपने से हारने का 



Tuesday, 22 August 2017

बहाना .....

सुनाई देती है आज 
बंद खिड़कियों से आवाज़ 
दिखाई देती है 
बदलते वक़्त की आगाज़ 

फिर भी जाने क्यों 
बावरा सा हो मन 
दौड़ता है पकड़ने को 
एक छूटी हुई धड़कन 

साँसों के काफ़िले से 
दूर पड़ा कोई गाँव 
आँखें ढूँढ़ती  है वहाँ 
यादों की बनी  छाँव 

कि तोड़ी थी जानकर 
दीवारें आस पास की 
एक भरोसे की थी झलक 
कुछ सुकून की आस थी 

उस घर का क्या करूँ मैं 
मुझे छोड़ जो चला था 
जहाँ चिराग़ करने रौशन 
मेरा हौंसला जला था 

झकझोर सा दिया है 
मुझे उसी हवा ने 
समझा जिसे था साँसें 
वो कहर के कारवाँ ने 

नहीं और कुछ है सुनना 
न ही  है कोई  फ़साना 
मेरे कल की महफ़िलों मे 
न है मेरा आना जाना 

उन्हें ख़्वाब  मुबारक़ 
झूठा मगर सुहाना 
मैं तो ख़ाक का बना था 
था ये ज़लज़ला बहाना 





Friday, 28 July 2017

गुमसुम शाम ....

पन्नों  पर  मिटती सी सियाही 
और लफ़्ज़ों की आवाजाही 
रुकी सी है क्यूँ चलती घड़ियाँ 
कहाँ गए हो तुम  ?
फिर से आज तुम्हे ना  पाकर 
शाम है कुछ गुमसुम

जैसे जाड़े में धूप का खिलना 
पर्वत से झरने का गिरना 
हो सपनों की इन्द्रधनु तुम 
पर बादल में ग़ुम 
फिर से आज तुम्हे ना  पाकर 
शाम है कुछ गुमसुम

बातों की बहती सी दरिया 
उस पर सूरज कुछ केसरिया 
कुछ बातें थी मरहम जैसी 
कुछ झगड़े मासूम 
फिर से आज तुम्हे ना  पाकर 
शाम है कुछ गुमसुम

आज भी है वो मन  का कोना 
और आँखों का हसना  रोना 
आज भी लगते हो ख्वाबों सी 
मगर नहीं हो तुम 
फिर से आज तुम्हे ना  पाकर 
शाम है कुछ गुमसुम




Tuesday, 25 July 2017

Hues of a Rainy Day......

Colours of day
Have faded away
The skies are draped
In shades of grey
From cloudy eyes
Some droplets fell
And thus came by
A rainy spell

The parched up sand
Wore grassy green
The leaves regained
Their cheerful sheen
The evenings shone
In scarlet gold
Yet someone’s left
Just damp and cold

It rained all night
Till break of day
The earth was moist
With misty spray
The scent of sand
Befilled the heart
Yet some dreams
Were torn apart

Amidst the games
Of shade and light
In laughs and cheers
And pain and plight
The mind beholds
The wide array
Of different hues
Of a rainy day

Monday, 24 July 2017

Abandon Search...

How much I want to run
Just chasing stars and sun
In aimless one pursuit
No place to stop enroute

With pages burnt to ash
No stories left to stash
The diary sings no more
There will be no encore

Across the distant skies
A silent wind just sighs
Some scattered clouds remain
Too less to bring a rain

Along the winding trails
Are deafening sounds of wails
No words left worth to share
In a walk to just nowhere

In thoughts of yesterday
The moments drown today
Tomorrow would be same
With few more blows to maim

The plans have gone berserk
In forests full of murk
I Plan no more to search
Myself in seas of smirch


Thursday, 20 April 2017

Past few days....

How much more to bear
In lands bereft of care
A seed that's yet to sprout
Its time the lights go out

Into a deep dark night
Two eyes stare for some sight
With no one near to hear
A child curls up in fear

With moments frozen still
And loneliness afill
He chose to give away
Than wait another day

Not all that's done is right
And neither worth a fight
There isn't a word to say
But thoughts don't fade away

The days that just have passed
With lots of grief amassed
Leave no thought in mind
That tomorrow might be kind





Wednesday, 19 April 2017

चाह वापसी की.... ....

कि इल्तिजा है यही 
गुज़रते वक़्त की नदी 
जहाँ  बहता था कभी 
मुझे ले चल तू वहीँ 

कि मुझे आज नहीं 
मेरे होने का यकीन 
मैंने देखा था मुझे 
तेरी लहरों में कभी 

तेरी मझधार में ही 
मेरा घर था कभी 
ये ठहरी सी ज़मीं 
मेरी मंज़िल तो नहीं 

कुछ मेरी ही थी खता 
कुछ समय का था कहर 
की वो बहता ही रहा 
मुझको  ठहरा के कहीं 

देख मुझको तू कभी 
हूँ खड़ा अब भी वहीँ 
एक हथेली में भरी 
कल की कुछ याद लिए 

ले चल मुझको वहीँ 
जहाँ खोया था कभी 
जहाँ जाना था मुझे 
तेरी पहचान में ही