कैसे कहूँ ये तुमसे
कि क्या हो तुम मेरे लिए
मैंने तो खुद को पाया है
तुम्हे ही तलाशते हुए
सुना है दिल से निकलते हुए
बेज़ुबान बातों के सिलसिले
वो बातें मेरी ख़ामोशी से
बातें, तुम्हारी आवाज़ लिए
मैंने देखा है तुम्हे
आखों की रौशनी की तरह
देखा है तुम्हे चांदनी बनकर
मेरे आँगन को जगमगाते हुए
अब भी घेर लेते हो मुझे
नाज़ुक सा रेशमी जाल लिए
तुम्हारी खुशबू में लिपटी हवाएं
समाती है मुझमे साँसें बनकर
इसलिए बेबाक़ सा हूँ
क्या कहूँ ? कैसे बताऊँ तुमको
खो चूका हूँ मैं तुम में शायद
कि दिखता हूँ खुद को सिर्फ
तुम्हारे आँखों के आईने में
हर नज़्म , हर ग़ज़ल हर लफ्ज़
लिखे हुए हर अलफ़ाज़ मेरे
नाकाबिल है सब तुम्हारे लिए
कैसे कहूँ ये तुमसे
कि क्या हो तुम मेरे लिए
साथ लाया हूँ क्या ?
चाय की एक प्याली खाली
और एक तश्तरी बातें
सिर्फ बातें, तुम्हारी कही हुई
मेरी सुनी हुई बातें
शायद कुछ अनकहे ,अनसुने
लफ़्ज़ों के सिलसिले भी
जो दिल से निकले तो थे
पर लबों से छूट न सके
शोर है शायद
तुम्हारी उन्ही बातों का
कि मुश्किल है अब
खुद का खुद को सुन पाना
याद है अब भी मुझे बातें
तुम्हारी आँखों से कही
मेरा उलझना उन बातों में
और आँखों में खो जाना
आज भी हूँ कुछ खोया सा
या फिर रह गया है पीछे
तुम्हारी अनकही बातों की तरह
खामोशियों से लिपटा हुआ
यादों की सिलवटों में शायद
साथ रह गया है तुम्हारे
एक टुकड़ा वजूद मेरा
साथ है कुछ तुम्हारा तो बस
चाय की वो प्याली खाली
और एक तश्तरी बातें
लहरों पर सवार तुम आते हो
फिर समंदर में समा जाते हो
हँसकर पूछते हो मुझसे
क्यों रेत का महल बनाते हो ?
पूछते हो क्या राज़ है भला
क्या है हासिल इस खेल से मुझे
क्यों बनाता हूँ महल मशक्कत से
क्या सिर्फ लहरों में बहाने के लिए ?
बेबाक़ सा रह जाता हूँ मैं
बस देखता हूँ तुम्हे आते जाते
मुददतों से देखा है मैंने तुम्हे
मेरा रेत का महल साथ ले जाते
है रेत के बने मेरे ही दिल की तरह
भीगे है अब तलक तुम्हारी लहरों से
वही दिल की जिसमे अब भी उठा करते हो
बह चलते हो फिर बेज़ुबान आँखों से
ये महलें रंग है मेरे अरमानों का
इनमे है शक्ल हूबहू मेरे सपनों की
सपने जहाँ तुम से मिला था मैं कभी
और खो दिया जो कुछ मेरा अपना था
इसलिए रेत के महलों को मैं बनाता हूँ
और फिर मैं इन्हे लहरों में बहाता हूँ
क्या करूँ इतना तुम्हे जो चाहता हूँ
घुलके तुममे तुम्हारे साथ चला जाता हूँ
कौन हो तुम ?
घिर आए मेरे आँगन में
घने बादल बनकर
सालों से रूखा पड़ा है
घर , और किरायदार भी
डराते हो क्यों ?
किसी बेमौसम के बारिश से
कौन हो तुम ?
जो उड़ाते हो सूखे पत्तों को
गिरे थे जो कभी
फलदार किसी दरख़्त से
ये अकेला सा चिराग़
घबराया सा है देखकर
क्यों डराते हो उसे तूफ़ान से ?
कौन हो तुम ?
ले आते हो शोर बाज़ारों की
यहां साँसों के सिवा
किसी आवाज़ से सरोकार नहीं
सो रहे हैं बड़ी देर से
कुछ अरमां राज़ की चादर ओढ़े
क्यों उन्हें अब नींद से जगाते हो ?
हर तरफ शोर है कसीदों का
तेरे हुस्न के चर्चे हैं बहुत
एक मैं ही हूँ जो आज तलक
बैठा हूँ, कोरा सा कागज़ लिए
इस सोच में लगायी सदियाँ मैंने
क्या लिखूँ ?जो कि तेरे लायक हो
शायरी तो तेरी आँखों में पढ़ी थी कभी
चुरा ली थी तभी तेरी बेखबरी में
चंद लफ्ज़ मैंने तेरी ख़ामोशी से
दराज़ो में अब वो भी नहीं है शायद
कुछ बह गए थे आँखों के सैलाब में
कुछ दफ़्न है सीने में ख़ामोशी ओढ़े
क्या लिखूँ कुछ सूझता नहीं मुझको
तेरी नज़रों को किस निगाह से देखूं मैं
कैसे कर दूँ बयां रंगत तेरे चेहरे की
बेरंग सी महज़ कोरे किसी कागज़ पर
तेरी आँखों में देखा है जो आसमां मैंने
उसे अल्फ़ाज़ों में किस तरह मैं कैद करूँ
सदा रहेगी ये कमी मेरे फ़न में शायद
तेरे मुरीदों में कभी मैं न गिना जाऊँगा
है मेरे पास नहीं कोई ग़ज़ल काबिल तेरे
न है कोई लफ्ज़, तेरे बारे में जो बोल सके
तुझमे देखा है मैंने ज़िन्दगी को जीते हुए
मुर्दे अल्फ़ाज़ों से मैं क्या लिखूँ मुझको ये बता
धड़कन, ज़रा आहिस्ता चल
लम्बा है सफर तेरा
कहीं थक ना जाये कल
तेरे दिल के कश्म्कश की
है चेहरे पर कई निशानी
चाहे वो अपने से रूखापन हो
या हो आँखों से बहता पानी
तेरे उलझनों में लिपटा हुआ
ख्यालों का ताना-बाना
और बेसबब बेकरारी का
हर वक़्त आना जाना
ये निशानियाँ सभी है कहती
तुझे भी दर्द होता है कभी
कहीं कुछ टूटा है जो चुभता है
और तेरी ख्वाबों की माला
तमाम राह पर बिखरा है
लगता है तू भी कभी गिरा है
गिरके उठने का हुनर है तुझमे
फिर भी ये इल्तिजा मैं करता हूँ
घायल से इस दिल पे एहसान सा कर
दो घढ़ी रुक,ले सुकून के कुछ पल
तेरी चोट है नयी अभी
संभल ,ज़रा आहिस्ता चल
ये दूरियां, ये फ़ासले
है महज़ आँखों का फ़रेब
आज ये जाना मैंने
देखा जो दूरियों की अगन
और इन फासलों की चुभन
इनमे सिर्फ तुम हो
कोई और नहीं
कौन है जिसे सब
हमसफ़र समझते हैं ?
वो जिस्म जो की
साथ-साथ चलता हो ?
या फिर मैं ही हूँ
दुनिया से यूँ बेगाना सा
मैं तो अकेला भी
तुम्हे साथ लिए चलता हूँ
क्या कहूँ कितने हो करीब मेरे
यूँ समझ लो की
मुझमे ही तुम रहते हो
दीवार-ओ-दर की तो बस
लोगों को ज़रुरत होगी
तुम तो धड़कन हो
मेरे दिल में रहा करते हो
मैंने समझा है आज
इन दूरियों के इशारे को
ले जाती है ये भी तुम्हारी ही तरफ
फासले बेअसर से लगते हैं
जो फासलों के पार
मुझको तुम ही दिखते हो
अजीब है कुछ यादों की बस्तियां
न तुम हो वहाँ और न मैं हूँ
और न है फ़ासला दरम्यां हमारे
कुछ पुराने कागज़ सिलवट भरे
मिटती हुई सियाही से लिखे
कांपते हाथों की लिखावट
दिल की धड़कनों की आवाज़ लिए
पुरानी धूल में दबे हुए
कुछ तस्वीरों के टुकड़े हैं
अक्स है उनमे तुम्हारी सी
और कुछ मुझ जैसी लगती है
इनमे ही बिखरा है वजूद
यूँ बिखेरा है वक़्त की उलझन ने
है नामुनासिब जोड़ पाना उन्हें
लौट आता हूँ कई बार अब भी
ज़हन की अँधेरी सी गलियों में
मुझसे मिलने के बहाने
तुम्हे तलाशते हुए
हाँ तुम, जिसमे खुदको पाया था कभी
वही तुम जो आज नहीं ज़ाहिर
या वो तुम , जो कभी थे ही नहीं
जाने क्यों भटकता है मन
बेसबब ,बेवजह बेताबी लिए
वक़्त की अंधी गलियों में
उस पुराने से घर को ढूंढता
जिसके दीवार पर लटकती होंगी
दो आधी तसवीरें मेरी, तुम्हारी
यादों में जहाँ साथ तुम्हारे
खुद को भी बिताया था कभी
क्या पता क्या कशिश थी वो
जो अब भी चले आते हो तुम
कभी आँखों में पानी
कभी हलक में प्यास बनकर
वो रुक्सत भी अजीब थी
जो चले आये तुम साथ मेरे
बन के मेरा सूनापन
और मिलने की कयास बनकर
ये अदा है पुरानी तुम्हारी
नज़रों से खेलने का फ़न
नज़र आना और छुप जाना
बादल और चाँद की तरह
यादों की लुका-छिपी का खेल
तुम्हे अब भी खूब आता है
यूँ लगता है खो जाना तुम्हारा
और मेरा ढूंढना तुम्हे भाता है
मेरा क्या ? मैं आज भी वैसा हूँ
आँख टिकाये वक़्त के मोड़ों पर
अब भी बैठा रहता हूँ बेख़बर
बेसब्री भरे इंतज़ार के पल लिए
कुछ नहीं बदला है मेरे हिस्से में
तबदीली न तुम में ही कुछ आई है
तुम ,मैं और लुका-छिपी का खेल
बस अब यादों में सिमट आई है
सुनहली धूप में नहायी सी
एक शाम से पूछा मैंने
ये खिली खिली सी रौशनी
है मुस्कराहट तुम्हारी ?
या छुपाती हो मुझ गैर से
दर्द कोई अपना सा
ये उलझे हुए बादलों का जाल
बिखरे केसुओं की तरह
है लटों पर हवा का असर ?
या फिर है किताब कोई
लिखते हो जिस पर रोज़ कोई
अपनी उलझनों का ताना-बाना
ये मध्यम सी चलती हवा
है साँसें तुम्हारी अलसायी सी ?
कुछ अधजगी नींद में कुम्हलाई सी
या फिर है इशारा कोई
जो करे बयाँ कल का बीता सफर
थके से हो उस सफर से तुम शायद
ये गिरता हुआ सिंदूरी सूरज
है रंगीन ख्वाबों सा चेहरा तुम्हारा ?
या निगाहें झुकती हुई शर्मायी सी
या फिर है यही अदा तुम्हारे रूठने की
खुद में सिमटे हुए नींद की तालाश में
जो देख सको रात नया ख्वाब कोई
बेवजह बेरुखी कैसी ?
रुख़ पर नया नकाब है क्यूँ
आँखों में सितारों की चमक
पर छुपा सा आफ़ताब है क्यूँ ?
छिपाते हो क्या ?
इन बेज़ुबां आँखों से
कि देखा है इन्होने अक्सर
तुम्हारे चेहरे का उगता सूरज
और आँखों में शाम ढलते हुए
तुम्हारी रंगत से खौफ खाए
बहारों को रंग बदलते हुए
क्या हो ख़फ़ा ?
मुझसे या चाहत से मेरी
मेरे जज़्बात के पैमाने में
क्या रह गयी थी कभी कोई कमी
चाहने में झलक चाह की थी
या फिर थी चाहत में
परश्तिश की , इबादत की कमी
फिर राज़ है क्या ?
क्यों ले चले हो साथ मुझे
अपने अंदाज़ की पहेली में
जिसमे उलझे हैं रेशम के कई धागे
होठों की सिलवटों में सवाल कई
आँखों से बुनी ख्वाब भरा जाल कोई
कोई भी जहाँ रोज़ उलझना चाहे
बेवजह बेरुखी कैसी ?
रुख़ पर नया नकाब है क्यूँ
आँखों में सितारों की चमक
पर छुपा सा आफ़ताब है क्यूँ ?
हाथ लिए पैमाने को
क्यों इतना सोचा करते हो
ये यादों का मयखाना है
क्यों खुद को रोका करते हो
है नशा यहां बीते कल का
उस साथ का जो की छूट गया
यहां ख्वाब है जागी आँखों के
और वो सपना जो टूट गया
हर शक़्स यहां दिलवाला है
दिलकश यहां का मेला है
रिन्दों की इस भीड़ में भी
हर मयक़श यहां अकेला है
अश्क़ों में भीगे चेहरे है
है अरमानों का दर्द यहां
फरेब नहीं है मगर कोई
हर इंसा है हमदर्द यहां
ना दाग किसी पर लगता है
न बात किसी की होती है
भर बाहों में बस याद कोई
मासूम सी आँखें रोती है
ये कहकर कुछ भी याद नहीं
अपने से धोखा करते हो
ये यादों का मयखाना है
क्यों खुद को रोका करते हो
ले चलो साथ मुझे
वक़्त के उसी जगह
छोड़ा था तन्हा जहाँ
बस तुम्हारी याद लिए
समाये थे तुम साँसों में
खिलते गुलों की महक लिए
पुरवाईयों की पालकी पर
जब चले थे तुम हवा बनकर
था साथ हो चला मैं भी
कपास के फोय की तरह
अब तक न जान पाया हूँ
किस ओर चला आया हूँ
है कौन सी राहें ऐसी
तुम तक जो न आ पाती हैं
छोड़ा था कहाँ तुमने मुझे
चुराके मुझ ही को मुझसे
क्यों तुम ऐसा करते हो
मेरी आँखें रोज़ भरते हो
झांको कभी इन आँखों में
अपना ही चेहरा पाओगे
मिलना है तुमसे ख्वाबों में
कब तक मुझे जगाओगे
दिखा दो राह अब मुझको
आँखों में आफ़ताब लिए
खड़ा हूँ मैं चौराहे पर
बस तुम्हारी याद लिए
वक़्त रुकता नहीं
घड़ियाँ थमती नहीं
थकी साँसों के मानिंद
निकलती चली जाती है
है देखा मगर जो मैंने
गुज़रते वक़्त के काफिले में
कुछ पल पहचाने हुए से
बगैर रफ़्तार थमे हुए से
दिल के कोने में जमे हुए से
ओस की बूदों सी हसीन
धुंद की चादर ओढ़े
उन पलों में आज बेसबब
खुद को खो जाते देखा
हाँ, आज फिर तुम्हे आते देखा
वो घड़ियाँ, या की सदियाँ थी
जो बीते थे इंतज़ार में
वो साँसों की गिनतियाँ
ताज़ा है ज़हन में आज भी
वो रफ़्तार धड़कनों की
और ख्यालों का खालीपन
तुम्हारे ना होने में तुमसे
नज़दीकियों का एहसास
सोच कर तुम बेवजह फिर रूठी हो
आज अपने दिल को मनाते देखा
हाँ, आज फिर तुम्हे आते देखा
मगर वक़्त है, वो रुकता नहीं
चला जाता है किसी और गली
देकर वही रुक्सति की तड़प
और सदियों का सूनापन
कुछ हिज्र की तपिश
और यादों का सुकून लिए
फिर वीरान पड़े चौराहे पर
रुके पलों का गुलदस्ता लिए
राहों को सजाते देखा
हाँ, आज फिर तुम्हे आते देखा
बस एक टुकड़ा धूप का
और आधी प्याली बारिश
मेज़ पर बिखरे हैं कुछ
हाथों से लिखे ख़त
कुछ मेरे, कुछ तुम्हारे
और कुछ में शायद हम
कुछ यादों के पन्ने
हवा में सरसराते हुए
जैसे की दास्ताँ तुम्हारी
मुझसे दोहराते हुए
कुछ में दिखती है वही
दिल को छूंती तुम्हारी हँसी
कुछ में मुस्कान वो झूठी सी,
दर्द को छिपाती हुई
तुम्हारी लिखावटों में
आज भी वही चेहरा है
जिसे पढ़ लेता था कभी
लफ्ज़-बा-लफ्ज़, हूबहू
यूँ लगता है तुम आज भी
वैसी ही हो, पहले जैसी
बिलकुल इन ख़तों की तरह
हज़ारों अल्फ़ाज़ों की बनी
कुछ उलझी -सुलझी पहेली सी
नहीं बदला है यहां भी कुछ
मेरे ख्यालों के इस आलिन्द में
वही धूप का सुनहला टुकड़ा
और बारिश की आधी प्याली है
करो यकीं कि अब भी देखता हूँ तुम्हे
उसी कुर्सी पर, जो आज भी खाली है
ये शाम यूँ उदास क्यों है
कई बार पहले भी है हुआ ऐसा
कुछ नया तो नहीं है खोने में
फिर आज भारी है क्यों मन
क्यों साफ़ महसूस है वो फ़र्क़
किसी के होने और न होने में
बातें, जो तन्हाई से करी थी कभी
हर एक लफ्ज़ और मायने उनके
मुश्किल है समझना आज क्यों
या फिर समझा पाना खुदको
वो आवाज़, वो लफ़्ज़ों के सिलसिले
वो बातों का सजिलापन
वो विषयों की पेंचीदगियाँ
सब कुछ एक पहेली सी लगती है
क्या हुआ अचानक कि आज
तन्हाई में है अकेलेपन की कसक
यूँ तो खुद ही खुद से की थी
कई मुलाकातें हसरतों भरी
सुनी थी खुद से ख़्वाबों की कहानी
खुद के अल्फ़ाज़ों में खुद की ज़ुबानी
फिर आज बेरंग सा क्यों
दिखता हूँ मैं रूबरू खुद से
क्यूँ लगता है खुद की महफ़िल में
खुद ही से रूठा हूँ मैं
क्यों है बेसबब बेबसी की हवा ऐसी
की उड़ा रही है आहिस्ता से
दिल पर जमी धूलों की परत
क्या है सबब है किस कमी का असर
डरा सा है ज़हन रूह बदहवास क्यों है
क्या पता ये शाम यूँ उदास क्यों है
लो उड़ चला परिंदा
उस टोह की कशिश में
जहाँ छाँव हो घड़ी भर
हर धूप की तपिश में
भले न हो सजीला
और ना ही कोई घर हो
मगर खुले वहाँ पर
बस दिलों के दर हो
न ख़ुशनुमा हो मौसम
ना हो हवा रूमानी
दिखे मगर सभी को
आँखों का बहता पानी
हो मुफलिसी का आलम
या मुश्किलों का डेरा
मगर हो तय जहां पर
हर रात का सवेरा
ना चांदनी में लिपटे
हो रात के सितारे
दिलक़शी के काबिल
भले न हो नजारें
वो ढूंढता है घर जो
बदहाल ही भले हो
मगर वहाँ दिलों के
कुछ दीप तो जले हो
है सोचता परिंदा
वो टोह कुछ जुदा हो
ना मोह की बनी हो
उस टोह में खुदा हो
हसरतों का सावन
हर आँख से बरसता
ये क्या शहर है तेरा
हर शख़्स है तरसता
वो हाथ लेके आंसू
चला है ग़म भुलाने
मगर उसे मिलेंगे
बस बेरुखी के ताने
ये शहर ही है कुछ ऐसा
न कोई है किसी का
हर दोस्त के शक्ल में
रकीब है किसी का
है संग्दिलों की बस्ती
इन्हे दिलों से क्या है
लफ्ज़-ए-फ़रेब में ही
हर वाक़या बयाँ है
कोई नहीं मिलेगा
यहाँ सुकून दे जो
वो निग़ाह ही नहीं है
हमदर्द से उठे जो
बस धुप में झुलसता
इक टूटे दिल का हिस्सा
है न गैर की कहानी
है इसी शहर का किस्सा
In silence abyss no words to say
The worldly thoughts have gone astray
In pristine light at end of day
A lonely heart kneels down to pray
In shroud of dusk and no one near
He lights up faith along with fear
In whispering sounds no one can hear
He sheds a smile and drops of tear
In remains of what were fame and pride
With a stash of honour strewn aside
He closes eyes for grief to hide
And weeps to the winds of countryside
With drooping eyes and folded hands
Kneeling down on scorching sands
He tells the mind what heart demands
Some stream to feed the barren lands
For dried up well of an earthly eye
He prays for rains from rusty sky
To the parting breath in a silent sigh
He asks to leave with a passer by
Thus everyday with hopes anew
In dawn and dusk for moments few
With heart devoid of shade and hue
He just kneels down and prays for you
फिर हो कोई नया सवेरा
फिर से कोई शाम ढले
जी लें फिर बीते कल को
चलो अतीत के गाँव चलें
नव यौवन के शाखों पर
फिर कलियाँ भरमार खिलें
और भँवरों की गुंजन में
वो बिसरे कल के गीत मिले
चलो पुरानी यादों में हम
फिर नए कुछ ख्वाब चुने
फिर आँखों से बात करें
और सपनों का जाल बुने
फिर से चलें उन राहों पर
जहाँ अपनी ना पहचान रहे
खो जाएँ फिर बातों में
ना समय का कोई ध्यान रहे
फिर मध्यम सी बारिश हो
भीगे फिर से अन्तर्मन
फिर हम तुम खामोश रहें
और सुने हृदयों का प्रतिस्पंदन
मैं और तुम हम जैसे हो
एक बार चलो फिर साथ चलें
जी लें फिर बीते कल को
चलो अतीत के गाँव चलें
है कश्मकश ये ज़िन्दगी
पेंचीदगी भरी हुई
जियें इसे तो किस तरह
ये सोचता हूँ मैं अभी
रस्में यहाँ अजीब है
दिखता जो करीब है
वही जुदा ख्यालों से
ये देखता हूँ मैं अभी
कभी हवा है नर्म सी
और तीर की तरह कभी
दे जो ज़ख्म रूह को
घायल पड़े यहाँ सभी
ना किसी की चाह में
और न ख्वाबगाह में
रहना है हसरतें लिए
बस अश्क़ की पनाह में
जज़्बात की है मुफलिसी
गुमशुदा ईमान है
पत्थरों के बुत से है
बस नाम के इंसान है
अपना नहीं है कुछ यहाँ
और न कोई पास है
मगर हूँ यूँ मैं ख़ुशफ़हम
की ज़िन्दगी की आस है
शब-ए-ग़म में जो चिराग़ जलाया होता
कम से कम साथ तेरे तेरा ही साया होता
तुझे तलाश थी जिस रहनुमा के हाथों की
छूँ लेता उसे जो हाथ बढ़ाया होता
दिख जाती उन्हें अपने हसीं रूह की झलक
उनकी तस्वीर जो आँखों में दिखाया होता
उनके आहट से ही बढ़ जाता है सूनापन
क्या होता जो वक़्त तन्हा ही बिताया होता
मुड़ जाती है हर राह कुछ उनके ही तरफ
कोई राह तो मेरी ओर भी आया होता
उनके अश्क़ों में छिपे नज़्म है जज़्बातों के
तू समझता जो कभी अश्क़ बहाया होता
वो समझते है ग़ज़ल हर्फ़ हैं काग़ज़ पे लिखे
बनता अफ़साना जो तूने उसे गाया होता
निखरा हुआ है धूप से तेरे घर का जो आँगन
एक रात के चिराग़ का जलता है तन बदन
बात और है कि उसे कुछ गिला नहीं
वैसे हुए हैं रोज़ कई उस पर नए सितम
बेज़ुबान है वो भी कुछ तेरे अश्क़ की तरह
ज़हन में नमी है आज सीने में है जलन
तेरे सूनेपन की गोद में जलता है बेख़बर
वो चिराग़ बेखुदी का है या है दीवानापन
गूंजी थी शाम महफ़िल तेरी तारीफें लिए
देखी न किसी ने आँख भर चिराग़ का जतन
मरता है कुछ इस तरह तेरी निगाह के लिए
बुझकर भी बनता है तेरे काजल का कालापन
कह दे कोई उसे की है उसे बस दर्द ही हासिल
ये आग की तपिश नहीं दुनिया का है चलन
Moist just as the morning mist
They tell the tale of a soulful tryst
With expanses of the earth and sky
These pearls are born in human eye
Pure as flowing mountain stream
They speak about a cherished dream
With scents of all the blooming flowers
They fall from eyes like evening showers
They have in them the heart's essence
And thoughts full of some reminiscence
Like windows to some feelings true
They shine in the moon like drops of dew
In a world where truth is rare to find
They preach no false of any kind
Their silence speaks without a word
They bring down all the veils of world
They all will say it's a boon to be tough
But only a few have strength enough
The one who is free of selfish fears
Can walk around in the world of tears
कैसा है ये खेल तुम्हारा
ये बुझना जलना कैसा है
हर दिन नया है चेहरा क्यूँ
ये वेष बदलना कैसा है
अंदाज़ अनूठा है कुछ यूँ
कुछ बात छुपी सी रहती है
कुछ कहते हो तुम होठों से
कुछ और ही आँखें कहती है
आज जो देखा हँसते तो
लगा था मन भी मुस्काया
कल देखा उन अधरों पर
फिर चिंता की कुछ छाया
यह जीवन ही कुछ ऐसा है
यहां हर पल रंग बदलता है
मन पर आखिर इतना क्यूँ
रंगों का काबू चलता है
ख़ास मगर हो तुम ऐसे
दिखते जो रंग हज़ारों में
कला ये जलने बुझने की
होती बस है सितारों में
Draped around in tattered shroud
With scattered ashes all around
He burns away in thankless pyre
His dreams were once a raging fire
Though his means were nothing great
And the thought was a bit too straight
Yet he walked the twisted ways
In scorching sun and rainy days
The arduous woods he took with strain
But no one could see him in pain
With steady strides he walked alone
The path remains, the journey's gone
In winding stream of a turbid flow
He dealt with tides both high and low
From rapid swirls to a waterfall
In modest ways he traversed them all
When night befell on a mountain steep
He climbed away no night to sleep
Only to find at the break of day
His destined home is far away
With weary steps he tried to tread
Amongst the thorns of valleys dead
He trudged along till one such day
When last of his dreams just dried away
Silently into the night he went
And thus the fire of dreams were spent
The smoke now tells how winds have blown
His footprints say, the journey's gone
तुम आए तन्हा आँखों में
क्यूँ ख्वाब भरा पहग़ाम लिए
मुझे अंधियारों की आदत है
तुम आये सिन्दूरी शाम लिए
गुलफ़ाम हूँ मैं उस गुलशन का
जहाँ शाखें सूखी रहती है
जहाँ हर पल सर्द हवाओं में
बस मिट्टी उड़ती रहती है
जाने क्या देखा तुमने
जो आए हो गुलदान लिए
मुझे अंधियारों की आदत है
तुम आये सिन्दूरी शाम लिए
खामोश पड़ा एक साज़ हूँ मैं
जिसमे कोई संगीत नहीं
हूँ नज़्म पुरानी रूमानी
अब दिखता जिसमे प्रीत नहीं
तुम आए हो ऐसे आँगन में
एक महफ़िल का अरमान लिए
मुझे अंधियारों की आदत है
तुम आये सिन्दूरी शाम लिए
बिन बारिश का बादल हूँ
कुछ धुआँ सा मैं निकलता हूँ
हर रात बना बस ख्वाब कोई
अपनी आँखों में जलता हूँ
तुम नमी संजोए सागर की
क्यों आये हो तूफान लिए
मुझे अंधियारों की आदत है
तुम आये सिन्दूरी शाम लिए
कई बार गिरा और टूटा हूँ
फिर वक़्त ने मुझको जोड़ा है
वो वक़्त ही है जिसने फिर से
आकर मुझको फिर तोडा है
वक़्त से ही लगते हो तुम
आए हो वही अन्जाम लिए
मुझे अंधियारों की आदत है
तुम आये सिन्दूरी शाम लिए
और कहीं है मंज़िल मेरी
राहें ये मुझसे कहती है
मन है उस निर्झर की तरह
जो बेकाबू हो बहती है
कई बार गिरा हूँ जीवन में
मैं सख्त खड़े ढलानों पर
है छाप मेरे जज़्बातों की
पाषाण -ह्रदय चट्टानों पर
यूँ वेग है कुछ अनुरागों का
जो अक्सर आया करती है
उस वेग में जब मैं बहता हूँ
मेरी लहरें मुझसे डरती हैं
अनजान हूँ मैं मेरे कल से
और वो कल जो बीत गया
कहते हैं कल मैं हारा था
मुझे लगता है कोई जीत गया
चला हूँ बनने सागर सा
ये दुनिया मेरी राह नहीं
उन्मुक्त अनर्गल बहता हूँ
स्थिरता की कोई चाह नहीं
दिशाहीन ही सही मगर
मेरी धारा बहती रहती है
और कहीं है मंज़िल मेरी
राहें ये मुझसे कहती है
If only you could see beyond the skin
Human beauty knows no bound
If only you could hear beyond the words
The soul emits enchanting sound
If only you could feel beyond a touch
A manly hand is meant for care
If only you could see beyond a smile
There might be hidden tears to share
If only you could taste beyond the spice
The food could taste of thoughts behind
If only you could quench beyond the thirst
Some eyes won't cry for deeds unkind
If only you could crave beyond the greed
The treasures of heart will always spill
If only you could give beyond the need
The dried up soul will have its fill
If only you could bear beyond your pain
You'll feel the hurt you caused someone
If only you could reach beyond your dreams
You'll see your glimpse in a rising sun
If only you could see beyond your sight
You'll find your self in a chosen few
If only you could think beyond yourself
You'll feel someone is in love with you
Dark clouds have made the way
There's no place for shades of grey
Your sunshine bliss the worlds behold
When mountains wear the crown of gold
Your presence is felt in streak of light
The end of some tempestuous night
When the lively stream quite gently flows
You're close around that this heart knows
Yet obscure from manly eyes
You smile away from distant skies
You laugh in the roaring thunderstorm
The lightening streak does show your form
In dried up heart of flesh and blood
At times you send your gracious flood
Then eyes behave as a waterspout
The filth and silt are all thrown out
This world behaves in a different kind
With twisted ways of a tortuous mind
Just with hope you'll show the way
A man wakes up for another day
Open awhile your precious vault
I need some water and some salt
My eyes dried up as you may see
For long you haven't looked at me
You dance along with ocean breeze
In hue of blue for eyes to please
When it comes to me you go blind
I've heard before that you were kind
Times many I've stood in pain
With heartfelt plead but all in vain
You've not bestowed your famous care
And yet I hear that you are fair
I've seen your tides both low and high
And leapt with joy when you met the sky
I've sailed along your changing hue
You turned away when I wept for you
You are vast enough to hold it all
I might not I am way too small
The indifference in the way you treat
Parched and drained I bear the heat
Within the depths of your ocean's pride
Is a drop somewhere where I reside
You still don't hear the sound of cries
Just a few tear-drops I need for my eyes
The boat is set the anchors freed
With a little stock of all I need
Ready to take the seas unknown
Ready to brave the swells
I am keen to be in depths abyss
The home where my heart dwells
In hours near the fading light
It could well be a stormy night
Boat is small and battered too
And tattered are the sails
I care not of the lightening strikes
I am ready to fight the gales
In crests and troughs of high and low
Till end of time I am ready to row
I'll sacrifice last drops of sweat
All pains I shall endure
The home of soul resides in depth
I'll never come back ashore
I'll fight for life each passing day
Embrace the life of a castaway
For heaven of heart am ready to bear
Whatever is brought by hells
I am keen to be in depths abyss
The home where my heart dwells
तक़दीर का ग़मों से रिश्ता क्या है
है गर ख़ुशफ़हम तो यूँ तरसता क्या है
दिखाई तूने बहुत अपने लबों की जो हँसी
फिर आँखों के किनारों से बरसता क्या है
रुके हैं अब भी कई बूँद तेरे जज़्बातों के
बता दे उनको निकलने का रास्ता क्या है
जो मिला दर्द तुझे आज तो मालूम चला
इन आँखों का आँसुओं से वास्ता क्या है
बह चले ख़्वाब तेरे आँखों से दरिया बनकर
दिल के अँधेरे में तू यूँ ही तलाशता क्या है
वो बुत मिट्टी का गल गया था तेरी आँखों में
अब पत्थर में उसे फिर से तराशता क्या है
यूँ चली थी कुछ हवा
कि लब पे लफ्ज़ रुक गए
वो सामने ही थे मेरे
मगर मुझे पता नहीं
कोई महक सी आई थी
पतझरों के बाग़ से
वो खिलते ही बिखर गयी
कहाँ था मैं पता नहीं
सूखी नदी की गोद में
जो लहर सी उठा गयी
वो किसके कद्म-ए-शोख़ थे
वो कौन था पता नहीं
जो एक सदी से था बुझा
सियाह की आग़ोश में
जल उठा चिराग़-ए-दिल
क्या आग थी पता नहीं
नज़र मिलाते थे कभी
जो आईने से हर घड़ी
आज उसी निगाह को
है खुद से वास्ता नहीं
चला तो था वो कारवां
ग़म-ए-दिलों के दरम्या
वो मंज़िलें वो रास्ते
गए कहाँ पता नहीं
वो चंद ख़्वाब ही तो थे
है जिनके अक्स अश्क़ में
हाँ ख़्वाब देखता था मैं
वो ख़्वाब थे खता नहीं
Years along in rain and sun
I had kept them safe and sound
You stole away my share of tears
Left me just grief profound
In blinding light of your delight
In deafening din of blight
I nurtured them with love and pain
They helped in in my plight
In fading rays of an yesterday
In darkness of the night
I warmed them up in hearth of heart
And held them close and tight
I had held them in within my eyes
And did not not let them go
I waited for the worthy time
That I would let them flow
The wait it seems is far too long
The road ahead seems dead
The eyes are parched so is the heart
I have not a drop to shed
I cannot see in the darkness deep
Today when I look around
You stole away my share of tears
Left me just grief profound
Deep within an ocean's heart
A mountain stream woke up with start
She looked around and made no sense
She could not see her existence
She thought about those jovial days
When she ran across in careless ways
The bustling speed that she once had
In dark and deep the stream felt sad
She looked behind as she grew up
And gently flew with grace enough
The stream had turned in a river mature
Today she cried for her times before
Back those days she had a name
Across the lands she shone in fame
With wants many men prayed at her shore
Now she knew she is known no more
Seeing her pain the ocean said
In warmth of my heart why tears you shed
It was your wish to merge in sea
You dreamt to be as vast as me
They gave you name of their desire
So that you burn as their longing's fire
I sat in wait for your dream to be true
You were lost in land I prayed for you
In parched summers you were in pain
I quickly sent you all my rain
You flooded the lands in your fury's best
I became your home so you take some rest
Why don't you see now your existence
This thought of yours is a mere pretence
Don't you see the fact that is true
There is nothing in me apart from you
What is love
Is not a red rose
Snatched away from care
Of a nourishing plant
Or a bouquet of flowers
Their aroma overwhelmed
By scent of desires
Of a manly heart
Neither the letters
In fragrant ink
That carries the feel
In words not deeds
Nor is the charm
Of holding hands
And walking past
The lonesome streets
Love is not the art
Of winning a heart
To love one needs
To loose a bit
When a distant pain
Stirs up the soul
That is love
As I perceive it....
बस कल की ही बात है वो
जो आज पुरानी लगती है
वो जीवन के ही लम्हे थे
जो आज कहानी लगती है
संगीत वो कैसा था जिसने
हर साज़ सलोना तोड़ा था
कैसा वो रिश्ता था जिसने
हर ग़म से रिश्ता जोड़ा था
है क्या हासिल इन सालों से
कुछ तस्वीरों के हिस्से हैं
बयां उन्ही कुछ हिस्सों में
दिल टूटने के किस्से है
प्यार था जितना सपनों से
अब रंज भी उतना होता है
पर बेग़ैरत है दिल इतना
सपनों से लिपटकर रोता है
है खुशफहमी की इन्तेहाँ
दिल फ़िर भी नग़मे गाता है
लेकर अश्क़ों की सियाही वो
बस ग़ज़लें लिखता जाता है
लेकिन अब अंदाज़-ए -बयां
दिल को बेमानी लगती है
वो जीवन के ही लम्हे थे
जो आज कहानी लगती है
Weep no more
The waterfalls
You fall upon
The rocky walls
Their edges rough
Will remain that tough
Let them be
You've tried enough
Flow no more
The mountain streams
No one cares
About your dreams
The pots are full
About to burst
They don't need you
To quench their thirst
Shine no more
The northern star
They don't sail out
In the seas afar
They've built their home
Of bricks and clay
They don't want you
To show the way
Sing no more
The chanticleer
They are afraid
That day is near
In a worldly night
They've lost their sight
Now they can't bear
The morning light
Whenever moments weigh on you
Your eyes are fixed for moments few
Whenever the mood is at pensive best
The mind dives into depths of a quest
When needles of the watch slow down
You're not sure when to turn around
The doors are set with your steady gaze
The thoughts run fast for mind to chase
When the heart is on an overdrive
And sleeping yearns do come alive
When anxious heavy breaths are cast
For hours all the moments last
When distance seems just too afar
The way's obscure no northern star
You shout to the hills in search of sound
Only to hear your voice rebound
When you're on the verge of letting go
Too tired to swim against the flow
When you weep to see a rising sun
Know that your wait has just begun
लेकर नयनों में स्वप्न जाल
तुम नया सवेरा लाओगे
हर राह तुम्हारी होगी अब
तुम जहाँ कहीं भी जाओगे
सूरज है तुम्हारी आँखों में
तुम कहीं भी छुप ना पाओगे
रात भरी इस दुनिया में
तुम रोज़ उजाला लाओगे
लहरों से सुर लेकर तुम
गीत नया कुछ गाओगे
हर शब्द लिए अरमानों का
तुम खुद कविता बन जाओगे
बंजर सी इस धरती पर
तुम जीवन सलिल बहाओगे
कोई बाँध नहीं टिक पायेगा
तुम आगे बहते जाओगे
हर सूखी डाली पर एक दिन
तुम फूलों सी खिल जाओगे
तुम "इन्द्रधनु " हो सपनों का
तुम बाग़ कोई मेहकाओगे
A morning new
In golden glow
The bloom of spring
And nectar's flow
The gentle breeze
At break of day
I have too much
To give away
The scent of air
The sound of rains
The touch of grass
In moist terrains
The clouds and sun
And games they play
I have too much
To give away
The depth of dusk
The twilight hue
The foggy nights
And drops of dew
Flakes of snow
In moonlight spray
I have too much
To give away
The songs of soul
Of all the worth
The shade of care
On scorching earth
The tears that fall
When heart does pray
I have too much
To give away
क्यों हो तुम ऐसे दयाहीन
क्यों रीत सदा ये होती है
है कहीं तुम्हारा सिंहासन
और कहीं पे राधा रोती है
गोकुल व्याकुल है आस लिए
फिर से तुम रास रचाओगे
किस पाश ने बाँधा है तुमको
कि लौट कभी ना पाओगे
माना की धर्म -समर में तुम
निष्काम कर्म सिखलाओगे
पर प्रेम -अंध इस गोपिन को
तुम कैसे वो समझाओगे
मृण्मयी जीवन लीला में
इस प्रेम की पीड़ा भारी है
तुम दिव्य -पुंज हो ब्रह्म परे
पर गोपिन तो बस नारी है
कृष्ण हो तृष्णा में जिसकी
उसने तन मन सब वारी है
तुम दूर से बस यह कहते हो
हर गोपिन तुमको प्यारी है
स्पर्श करो उस निर्झर को
जो ह्रदय से उसके बहती है
वो स्वप्न लिए मधुसूदन का
बस अश्रुवती ही रहती है
तुम देख रहे हो मौन उसे
वो अश्रु -हार पिरोती है
है कहीं तुम्हारा सिंहासन
और कहीं पे राधा रोती है
तस्वीर बनाते हो जो तुम
कई रंगों और ख्यालों के
देख सके क्या रंग कभी तुम
रंग बदलने वालों के
नादान हो या हो दृष्टिहीन
जो रंगों में उलझते हो
बस क्षणभंगुर अभिलाषा है
तुम जिसको रंग समझते हो
मन के धवल -कमल में तुम
क्यों रंगों को भरते हो
बस एक छायाभास है वो
तुम जिसकी आशा करते हो
जब आये थे तुम रंगहीन
और कुछ वैसे ही जाना है
फिर बेरंग से इस जीवन पर
क्यों व्यर्थ का नीर बहाना है
रंग नहीं होता उनमे
गिरते जो पुष्प है शाखों से
है इन्द्रधनु में रंग नहीं
देखो सूरज की आँखों से
कोई रंग नहीं है अश्रु का
और न है हृत्स्पंदन में
व्यर्थ पड़े हो मोह लिए
तुम रंगों के इस बंधन में
There was a time
When rivers had flown
When soft and caressing
Winds had blown
There was a time
Your numerous dreams
Cascaded along
As lively streams
You stood at your door
With outstretched arms
And saw the world
As full of charms
You didn't believe
That times do fly
But now you see
With a helpless sigh
Your world of dreams
Have razed to ground
In shattering rains
Of pains profound
Your trembling hands
Now grope in dark
In a hope to find
Your heart some spark
Some spark of hope
You search today
In the glistening light
Of your yesterday
You have lost to the time
Quite long before
The rivers of your dream
Don't flow any more
I've seen your glow
On mountain snow
Your colours at break of day
When your face emerged
In the rising sun
You took my heart away
I've smelt your scent
In a forest dense
When fireflies lit your way
When you rose up
From moistened earth
You took my heart away
I've felt your touch
On longing much
In waves that swept the bay
When you pulled me on
To infinite depths
You took my heart away
I've heard your voice
In bird's rejoice
On a sunlit winter day
When you spoke to me
Through the whistling tree
You took my heart away
You are in my heart
Still I feel apart
I feel you are far away
Just one more time
In your ways divine
Come take my heart away
Here lies a life
Of several years
Washed and cleaned
With sweat and tears
Here lies a soul
Who's free from wants
Of moments left behind
Lying asleep is a weary soul
The world has not been kind
The life he lived
Was a joy benign
Though the smiles
Were clandestine
He cried of joy
And laughed in pain
A man of a different kind
Lying asleep is a weary soul
The world has not been kind
He lived to love
In a hundred way
He dreamt alone
To give away
The cherished things
Of heart and soul
Of always dreaming mind
Lying asleep is a weary soul
The world has not been kind
His dreams were but
To ever come true
For he could find
Not even few
Those who could
Assess his soul
Hearts that were not blind
Lying asleep is a weary soul
The world has not been kind
In crimson hue
For moments few
When twilight yearns
For a night anew
When the violet sky
Heaves up a sigh
And meets the land fertile
Listen to the song
Of the downing sun
His burning was futile
Tomorrow again
In wind and rain
He will peep through dark
Dense clouds in vain
For moments worth
He will touch the earth
A drooping flower will smile
Listen to the song
Of the rising sun
He'll fight again for a while
In cobwebbed world
Entangled I am
Can't you see the pain
Where is the promise
That you'll draw me near
I wait at your shore in vain
To your gentle breeze
I stand and plead
They let me come along
And yet your waves
Push me back again
To the world I don't belong
Have seen enough
The ways of world
Seen the games they play
Been away for far too long
To my home
Show me the way
You beat in my heart
You flow in my tears
You are the air I breathe
Then why have you left
Of your care's bereft
The sky and I beneath
In the dampened piles
Of flesh and blood
How long the heart will bear
Closer to you
Is where I belong
Why don't you take me there